क्या आप भी करते हैं PhonePe, Paytm और Google Pay UPI इस्तेमाल, आई बड़ी खबर, 1 नवंबर से नए नियम जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Pay PhonePe Paytm: Know the new rules from November 1 – सभी यूजर्स जो फिलहाल Google Pay, PhonePe, Paytm से UPI पेमेंट का उपयोग करते हैं उनके लिए बड़ी खबर आ रही है | आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो NPCI 1 नवंबर 2024 यूपीआई लाइट पेमेंट को लेकर दो बड़े बदलाव करने जा रही है जिससे कि इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बेनिफिट मिलने वाला है |

रिपोर्ट्स की माने तो 1 नवंबर से यूपीआई लाइट के सभी ग्राहक और पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे का लेनदेन या भेज सकते हैं | रिपोर्ट में बताया गया है कि आरबीआई ने यूपीआई लाइट की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दी है | जिससे की यूपीआई लाइट का बैलेंस एक लिमिट से कम होने पर ग्राहक का अकाउंट ऑटोमेटिक ऑटो टॉप ऑफ हो जाएगा |

जाने आखिर क्या है UPI Lite सेवा?

अगर आपको नहीं पता है कि क्या होता है यूपीआई लाइट तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे अन्य यूपीआई पेमेंट प्लेटफार्म द्वारा यूपीआई प्लेटफार्म के जैसे ही यूपीआई लाइट फीचर्स भी ऑफर करती है |

एक तरह से कहा जाए तो UPI Lite वह फिलहाल डिजिटल वॉलेट के रूप में जाना जाता है | जिसके जरिए यूजर्स किसी भी तरह के छोटे ट्रांजैक्शन को बिना पिन या पासवर्ड के कर सकते हैं | वह इसकी शुरुआत NPCI द्वारा 27 अगस्त 2024 को एक नोटिफिकेशन के माध्यम से UPI Lite के लिए ऑटो-पे बैलेंस फीचर की घोषणा की थी |

क्या आप भी करते हैं PhonePe, Paytm और Google Pay UPI इस्तेमाल, आई बड़ी खबर, 1 नवंबर से नए नियम जाने

क्या होती है ऑटो-पे बैलेंस सर्विस?

आपकी जानकारी के लिए हम बता देते UPI Lite में ऑटो-पे बैलेंस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2024 तक इस अनेबल करना होगा |

जिसके जरिए यूपीआई लाइट वॉलेट से लिंक किए गए खाते में यूजर्स को न्यूनतम लिमिट सेट करनी होती है | UPI Lite यूजर्स को न्यूनतम राशि का बैलेंस रखना होगा | अगर आपने ऑटो पेमेंट की सुविधा नहीं चुनी है तो आपको यूपीआई लाइट के जरिए मैन्युअल वॉलेट से टॉप अप करना होगा |

Vivo 5G New Mobile : वीवो का न्यू 200MP धाकड़ कैमरा और 6000mAh तगड़ी बैटरी वाला बेस्ट 5G स्मार्टफोन

अस्वीकरण : हम गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amarjeet Kumar Gupta is a tech enthusiast and the mind behind Technical Ajeet. Passionate about smartphones and gadgets, he shares the latest updates, tips, and insights on upcoming technology. With a focus on making tech accessible to everyone, Amarjeet brings simple, informative content to his readers, helping them stay ahead in the ever-evolving tech world.

Leave a Comment