SBI Ke Naye ATM Ka Pin Generate Kaise kare: नमस्कार दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक में अगर आपका भी खाता है | या आप स्टेट बैंक आफ इंडिया में एक नया अकाउंट ओपन करवाने जा रहे हैं और आपके पास एटीएम कार्ड मिल चुका है और उसे एटीएम का पिन कोड मोबाइल से बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए लिखी जा रही है | इसके अलावा एटीएम पिन बदलने या नया एटीएम पिन बनाने के लिए स्टेट बैंक द्वारा कौन-कौन से विकल्प दिए जाते हैं इसके भी संबंधित हम जानकारी देने जा रहे हैं |

साथ ही एक नया एटीएम कार्ड मिल जाने के उपरांत एटीएम पिन जनरेट करना जरूरी होता है तथा आपका एटीएम एक निर्धारित अवधि के अंतर्गत न्यू पिन ना जनरेट होने की वजह से डिक्लाइन एटीएम कार्ड हो सकता है | तो चलिए देरी किस बात की बिना किसी परेशानी की हम आपको ATM PIN सेट कैसे करेंगे संबंधित पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | जहां आप SBI ATM New PIN Generate Kaise kare के संबंध स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी को प्रदान करेंगे |
SBI ATM New PIN Generate Kaise kare: Overview
लेख का नाम | SBI ATM New PIN Generate Kaise kare |
लेख का प्रकार | Latest Bank Update |
माध्यम | ऑफलाइन And Online |
प्रक्रिया | स्टेप बाय स्टेप |
SBI ATM New PIN Generate Kaise kare: आवश्यक ज़रूरतें और एटीएम पिन बनाने के तरीके
फिलहाल नीचे हम आपको बताएंगे कि एक नया एसबीआई एटीएम का नया पिन कैसे जनरेट करते हैं तथा नया एटीएम पिन और एटीएम पिन बदलने के कितने तरीके आपको स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रदान किए जाते हैं:
Methods to Generate and Change SBI ATM PIN: भारतीय स्टेट बैंक का न्यू एटीएम पिन क्रिएट अथवा बदलने के लिए कुछ निम्नलिखित विकल्प देखने को मिलते हैं:
- एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से
- एसबीआई योनो मोबाइल बैंकिंग से
- एसबीआई एटीएम पिन जेनरेशन आप एटीएम मशीन से भी कर सकते हैं |
- एसबीआई बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर एटीएम पिन क्रिएट अथवा चेंज कर सकते हैं |
- एसबीआई एटीएम पिन को आप टोल फ्री नंबर से भी नया एटीएम पिन क्रिएशन और एसबीआई एटीएम पिन चेंज कर सकते हैं |
न्यू एटीएम पिन क्रिएट करने और एटीएम पिन चेंज करने के लिए क्या चाहिए
- बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए |
- बैंक द्वारा प्रदान किया गया नया एटीएम कार्ड आपके पास मौजूद होना चाहिए |
- स्टेट बैंक द्वारा प्राप्त बैंक का पासबुक और खाता नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए |
इन निम्नलिखित मुख्य आवश्यकताओं को पूरा करने के उपरांत आप आसानी से नया एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं |
SBI ATM का पिन पहली बार ATM मशीन से कैसे बनाएं?
स्टेट बैंक में पहली बार अकाउंट खोलने के उपरांत फर्स्ट टाइम प्राप्त हुए एटीएम कार्ड के लिए एटीएम पिन क्रिएट करने के लिए आपके नजदीकी स्टेट बैंक आफ इंडिया का किसी भी एटीएम मशीन में जाना होगा | जहां एटीएम पिन क्रिएट करने के विकल्प एटीएम मशीन में दिए जाते हैं साथ ही एटीएम मशीन के जरिए आप अपने पुराने किसी भी एटीएम कार्ड का पिन भी बदल सकते हैं | नीचे दिए गए एटीएम पिन चेंज अथवा न्यू एटीएम पिन क्रिएट करने के स्टेप को देखें:
SBI Ke Naye ATM Ka Pin Kaise Banay जनरेट करने की प्रक्रिया खुद ही देखें-
- sbi बैंक अकाउंट होल्डर को सबसे पहले एसबीआई के एटीएम में जाना होगा |
- एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें! तत्पश्चात स्क्रीन पर भाषा चुनें का विकल्प दिया गया है, अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करें |
- एटीएम मशीन के स्क्रीन पर आपको न्यू SET PIN का विकल्प दिखाई देगा | इसका चयन करें और आगे बढ़े!
- स्क्रीन पर आपको अपना बैंक खाता संख्या दर्ज करने के लिए कहा जाएगा |
- बैंक अकाउंट संख्या दर्ज करने के बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा |
- ओटीपी प्रक्रिया वेरीफाई होते ही चार अंको का नया पिन क्रिएट करने के लिए बोला जाएगा जो आपका एटीएम पिन क्रिएट करने के लिए होता है |
- फिर अगले स्क्रीन पर एटीएम पिन को दोहराने के लिए कहा जाएगा तत्पश्चात नीचे मौजूद कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा |
- नया एटीएम पिन क्रिएशन के दौरान कंफर्म करते ही ट्रांजैक्शन कंप्लीट का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा साथी आपके मोबाइल पर नया एटीएम पिन सफलतापूर्वक क्रिएट हो चुका है ऐसा मैसेज भी दिखाई देगा |
ऊपर बताई गई निम्नलिखित जानकारी से आप किसी भी एसबीआई के नजदीकी एटीएम में जाकर अपना एटीएम पिन खुद से जनरेट अथवा चेंज कर सकते हैं |
SBI Ke Naye ATM Ka Pin Kaise Banay | इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम का न्यू पिन कैसे बनाएं?
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा न्यू एटीएम कार्ड का पिन आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी ऑनलाइन के माध्यम से बना सकते हैं | इसके लिए खाताधारक के पास इस खाते से जारी किया गया इंटरनेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड का उपयोग करके आप न्यू एटीएम कार्ड का पिन अथवा एटीएम पिन बदल सकते हैं:
- सबसे पहले एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको एसबीआई ऑनलाइन की {https://www.onlinesbi.sbi/} आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर पर्सनल बैंकिंग लॉगिन विकल्प, तत्पश्चात कंटिन्यू लॉगिन पर क्लिक करना होगा |
- इस पेज पर आपको स्टेट बैंक द्वारा प्रदान किए गए यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करने के उपरांत कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करना होगा |
- जहां अगले क्रम में आपको अपने खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड को वेरीफाई करके इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में लोगों होना होगा |
- इंटरनेट बैंकिंग लोगों होने के उपरांत आपको ऊपर मौजूद मेनू बार में e-services> ATM Card Services के अंतर्गत आपको नया एटीएम पिन जेनरेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इस पृष्ठ पर आपको प्राप्त हुई एटीएम कार्ड की आखिरी चार अंक पहले से दिखाई देगी उसे चयन करें |
- तत्पश्चात आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस वेरीफाई करें |
- अब आपके स्क्रीन पर नया पिन दर्ज करने के लिए बोला जाएगा नया पिन दर्ज करने के उपरांत आपको कंफर्म कर देना होगा |
- इस तरह से आप ऑनलाइन घर बैठे स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रदान किए गए इंटरनेट बैंकिंग से अपने नए एटीएम कार्ड का पिन खुद से जनरेट कर सकते हैं |
रजिस्टर मोबाइल से SMS भेजकर SBI ATM PIN Generate कैसे करें
आप चाहे तो आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर भी अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं |
इसके लिए सबसे पहले आपको एसबीआई एटीएम पिन क्रिएट करने के लिए खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN<space>CCCC<space>AAAA टाइप कर 567676 पर SMS भेजना होता है |
जहां आपको CCCC एटीएम कार्ड के अंतिम 4 अंक के रूप में लिखने होते हैं – इसके अलावा AAAA का मतलब होता है कि खाता के अंतिम चार अंक लिखने होते हैं – एग्जांपल के लिए यह सीरीज ऐसे बनेगी Ex. PIN 1234 5678.
ऊपर बताई गई निम्नलिखित जानकारी के अनुसार यह मैसेज रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेजने के उपरांत आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा यह ओटीपी दो दिनों के लिए मान्य होता है इस ओटीपी को नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन में जाकर आपको अपने कार्ड को लगाना होगा और ओटीपी के जरिए अपना नया एटीएम पिन क्रिएट करना होता है |
टोल फ्री नंबर से एसबीआई का एटीएम पिन कैसे बनाएं
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्राप्त न्यू एटीएम कार्ड का पिन क्रिएट करने के लिए आप चाहे तो एसबीआई के टोल फ्री नंबर के जरिए अपना एटीएम पिन क्रिएट कर सकते हैं |
इसके लिए खाताधारक को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किए गए टोल फ्री ग्राहक सेवा नंबर 1800-1122-11/ 1800-425-3800 या 080-26599990 पर फोन कॉल करके वहां बताया जा रहा है आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए एटीएम और प्रीपेड कार्ड सेवाओं का विकल्प का चयन करना होता है |
तत्पश्चात वही आपको नया एटीएम कार्ड पिन क्रिएशन और एटीएम पिन बदलने के संबंधित जानकारी को बताया जाता है |
तो इस तरह से आप भी स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किए गए ग्राहक सेवा हेल्पलाइन नंबर के जरिए एसबीआई एटीएम का पिन खुद से घर बैठे ही बदल सकते हैं |
तो दोस्तों यह SBI Debit Card का ATM PIN कैसे बदले- जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा आपका मन में कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो भी आप लोग कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद!